MP NEET UG 2025 काउंसलिंग: पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

MP NEET UG Counselling 2025
X

MP NEET UG Counselling 2025

DME MP ने MP NEET UG 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जानें कैसे चेक करें रिजल्ट और क्या है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया।

MP NEET UG Counselling : मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टोरेट (DME), मध्य प्रदेश ने आखिरकार एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 (MP NEET UG Counselling 2025) के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज यानी 18 अगस्त 2025 को जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया था, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम है जो मध्य प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में 85% स्टेट कोटा सीटों पर एडमिशन की उम्मीद लगाए बैठे थे। यह अलॉटमेंट NEET UG 2025 में छात्रों की रैंक और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया गया है।

आगे की प्रक्रिया

जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें 19 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक अपने आवंटित संस्थान में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिपोर्ट करना होगा। इसी दौरान, स्टूडेंट्स को अपनी सीट को अपग्रेड कराने का विकल्प भी मिलेगा। इसके लिए आखिरी तारीख 23 अगस्त रात 11:50 बजे तय की गई है। वहीं, यदि कोई छात्र अपनी सीट से संतुष्ट नहीं है और एडमिशन नहीं लेना चाहता, तो वह 19 अगस्त से 24 अगस्त शाम 7 बजे तक सीट कैंसिल कर सकता है।

कैसे चेक करें MP NEET UG 2025 राउंड 1 रिजल्ट?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “MP NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन पेज पर अपने रोल नंबर/एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका सीट अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story