MP NEET PG Counselling 2025: एमपी नीट पीजी राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें पूरा शेड्यूल

मध्य प्रदेश में मेडिकल पीजी में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। मध्य प्रदेश जन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने NEET PG Counselling 2025 के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही पंजीकरण कर लिया है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी।
इस बार राउंड-2 से पहले राज्य के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 20 नई पीजी सीटें जोड़ी गई हैं, जिससे छात्रों को बेहतर विकल्प मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
इन मेडिकल कॉलेजों में जुड़ीं नई सीटें
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-2 से पहले खाली सीटों की संख्या में इजाफा किया गया है।
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी – 6 सीटें
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर – 2 सीटें
- एनएससीबी मेडिकल कॉलेज, जबलपुर – 12 सीटें
इन अतिरिक्त सीटों के चलते मेरिट के अनुसार कई छात्रों को मनपसंद कॉलेज मिलने की संभावना बढ़ेगी।
MP NEET PG Counselling 2025 Round-2 का पूरा शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन: 15 से 17 दिसंबर 2025
एडिट विंडो: 16 से 17 दिसंबर 2025
संशोधित मेरिट लिस्ट: 18 दिसंबर 2025
अंतिम रिक्त सीटों की सूची: 19 दिसंबर 2025
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 20 से 22 दिसंबर 2025
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 24 दिसंबर 2025
कॉलेज रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 25 से 29 दिसंबर 2025 (शाम 6 बजे तक)
चॉइस लॉकिंग को लेकर बदले नियम
इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया में एक अहम बदलाव किया गया है। उम्मीदवारों को ओटीपी के जरिए ही अपनी चॉइस लॉक करनी होगी। अगर ओटीपी के माध्यम से लॉक नहीं किया गया, तो पिछली बार लॉक किए गए विकल्प ही मान्य माने जाएंगे। इसलिए छात्रों को चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के दौरान खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
MP NEET PG Counselling 2025 Round-2 में ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं
- NEET PG रोल नंबर से लॉगिन करें
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें
- सिक्योरिटी अमाउंट ऑनलाइन जमा करें
- अपनी पसंद के अनुसार चॉइस फिलिंग करें (ज्यादा विकल्प भरना फायदेमंद रहेगा)
- ओटीपी के जरिए चॉइस लॉक करना न भूलें
छात्रों के लिए जरूरी सलाह
राउंड-2 में सीटें चॉइस फिलिंग के आधार पर ही आवंटित की जाएंगी। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन करें, शेड्यूल का पालन करें और अंतिम तारीख से पहले कॉलेज में रिपोर्ट कर एडमिशन प्रक्रिया पूरी करें।
