MP Board Ruk Jana Nahi 2025: एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं की डेटशीट जारी, 15 दिसंबर से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं की डेटशीट जारी, 15 दिसंबर से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
X
MP Board Ruk Jana Nahi Time Table 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ने रुक जाना नहीं योजना के तहत होने वाली दिसंबर 2025 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।

MP Board Ruk Jana Nahi Time Table 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ने रुक जाना नहीं योजना के तहत होने वाली दिसंबर 2025 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी।

रुक जाना नहीं योजना का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को एक और मौका देना है, जो मुख्य परीक्षा में किसी कारणवश सफल नहीं हो पाए थे। एमपी बोर्ड ने टाइम टेबल जारी करते हुए छात्रों को सलाह दी है कि परीक्षा से पहले अपनी विषयवार तारीखें अच्छी तरह जांच लें, ताकि किसी भी प्रकार की गलती या भ्रम न रहे।

इस बार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में रखी गई है। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की भी सलाह दी गई है। जैसे ही एडमिट कार्ड से जुड़ी अपडेट आएगी, हम आपको तुरंत जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story