MP Board Exam 2026: एमपी में बोर्ड परीक्षा में नया नियम, अब नकल रोकने के लिए किया जाएगा ये काम

एमपी में बोर्ड परीक्षा में नया नियम, अब नकल रोकने के लिए किया जाएगा ये काम
X
MP Board Exam 2026: मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार नकल पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सख्त नियम लागू कर दिए हैं।

MP Board Exam 2026: मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार नकल पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सख्त नियम लागू कर दिए हैं। अब परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ छात्रों की ही नहीं, बल्कि ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों की भी जांच की जाएगी।

बोर्ड की ओर से साफ किया गया है कि परीक्षा ड्यूटी के दौरान कोई भी शिक्षक अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेगा। यह नियम प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से लागू होगा। अधिकारियों का मानना है कि इससे परीक्षा की पारदर्शिता बढ़ेगी और नकल जैसी गतिविधियों पर रोक लगेगी।

शिक्षकों की होगी पहले से जांच, जिलों से मांगी गई लिस्ट

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी जिलों से परीक्षा ड्यूटी में लगाए जाने वाले शिक्षकों की पूरी सूची मांगी है। इस सूची में शिक्षकों का नाम, उनकी शैक्षणिक योग्यता और संबंधित जानकारी देना जरूरी होगा। परीक्षा से पहले इन शिक्षकों का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के रजिस्ट्रार मुकेश मालवीय के अनुसार, परीक्षा केंद्रों का आवंटन कर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, जबकि शिक्षकों की ड्यूटी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

नया परीक्षा पैटर्न भी हुआ लागू

बोर्ड ने इस बार परीक्षा परिणामों में सुधार के उद्देश्य से परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया है। 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए नया ब्लूप्रिंट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे नए पैटर्न के अनुसार ही अपनी तैयारी करें।

कितने छात्र देंगे परीक्षा

मध्यप्रदेश में इस बार करीब 105 परीक्षा केंद्रों पर 40 हजार से अधिक छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड की कोशिश है कि परीक्षा पूरी तरह नकल-मुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story