MP बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर किए जारी, जानें नया प्रश्न पत्र पैटर्न

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए सभी विषयों के सैंपल प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। खास बात यह है कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में लघु उत्तरीय (शॉर्ट आंसर) प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे छात्रों को उत्तर लिखने में ज्यादा स्पष्टता और संतुलन दिखाने का मौका मिलेगा।
बोर्ड द्वारा परीक्षा से करीब दो महीने पहले प्रश्न पत्रों का प्रारूप जारी कर दिया गया है। इसी पैटर्न के आधार पर स्कूलों को भी आंतरिक परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी, जिनमें प्रदेशभर से लगभग 18 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।
छात्रों की बेहतर तैयारी के उद्देश्य से ये सैंपल पेपर 10वीं और 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद अपलोड किए गए हैं। बोर्ड के अनुसार, ये प्रश्न पत्र केवल अभ्यास और पैटर्न समझने के लिए हैं, इनका मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्रों से कोई सीधा संबंध नहीं होगा।
ऐसा रहेगा नया प्रश्न पत्र पैटर्न
एमपी बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 12वीं के सैंपल पेपर के अनुसार, प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक 32 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, प्रत्येक 1 अंक का प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक 10 प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक के इसके बाद 4 प्रश्न 75 शब्दों की सीमा में और 4 प्रश्न 120 शब्दों की सीमा में उत्तर देने होंगे
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि कक्षा 12वीं की उच्च गणित (Higher Mathematics) में कुछ बदलाव किए गए हैं। सभी विषयों के सैंपल प्रश्न पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिनके आधार पर छात्र वार्षिक परीक्षा की रणनीति बना सकते हैं।
एमपी बोर्ड की सचिव प्रियंका गोयल ने बताया कि सैंपल पेपर जारी करने का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के प्रारूप की स्पष्ट जानकारी देना है, ताकि वे समय प्रबंधन और उत्तर लेखन का अभ्यास बेहतर ढंग से कर सकें। कुल मिलाकर, यह पहल विद्यार्थियों के लिए बेहद मददगार साबित होगी और परीक्षा को लेकर उनके मन से डर कम करने में सहायक होगी।
