MP अतिथि शिक्षक भर्ती 2025: जिनका नहीं हुआ था चयन, उनके लिए कब जारी होगी नई मेरिट लिस्ट, जानें ताजा अपडेट

MP Atithi Shikshak Bharti New Merit List
X

MP Atithi Shikshak Bharti New Merit List 

MP अतिथि शिक्षक भर्ती की इस बार की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

MP Atithi Shikshak Bharti : मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। MP अतिथि शिक्षक भर्ती 2025 के तहत नवीन मेरिट लिस्ट की प्रक्रिया इस सप्ताह शुरू होने जा रही है। इस बार उन अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा जिन्हें पिछली मेरिट लिस्ट में स्कूल आवंटन नहीं हुआ था।

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा चयन
सीबीएसई या बोर्ड परीक्षा की तरह, इस भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होती, बल्कि चयन पूरी तरह से उम्मीदवार के शैक्षणिक योग्यता और स्कोरकार्ड के आधार पर किया जाता है।

इस बार मेरिट लिस्ट को विषय और पद के आधार पर तैयार किया गया है। कई उम्मीदवारों को एक से अधिक स्कूल या पद मिल गए थे, लेकिन सभी ने एक ही विकल्प को चुना। नतीजतन, कई स्कूलों में पद खाली रह गए हैं। इन्हीं रिक्त पदों के लिए अब नई मेरिट लिस्ट जारी होगी और स्कूल चयन की प्रक्रिया दोबारा होगी।

नवीन मेरिट लिस्ट के लिए जरूरी दस्तावेज़

  1. अतिथि शिक्षक की वैध प्रोफाइल (ID और पासवर्ड अनिवार्य)
  2. इस वर्ष का सत्यापित स्कोरकार्ड
  3. चयनित विषय/पद के अनुरूप शैक्षणिक योग्यता व स्कोरकार्ड

ध्यान दें – इस प्रक्रिया में नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, केवल पुराने पंजीकृत उम्मीदवार ही पात्र होंगे।

पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी

MP अतिथि शिक्षक भर्ती की इस बार की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और सभी पात्र उम्मीदवारों को न्याय मिल सके। जिन उम्मीदवारों का नाम पिछली मेरिट लिस्ट में था लेकिन स्कूल अलॉट नहीं हुआ था, वे इस अवसर को हाथ से न जाने दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story