मेडिकल फील्ड में करियर: NEET क्लियर नहीं हुआ तो चुनें ये 6 कोर्स, सपना होगा पूरा

मेडिकल फील्ड में करियर आसान।
Medical Career Options: हर साल लाखों छात्र 12वीं पास करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि हर किसी का नीट (NEET) में सिलेक्शन होना आसान नहीं होता। अगर आप भी नीट पास नहीं कर पाए हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेडिकल फील्ड में कई ऐसे कोर्स हैं, जिन्हें बिना NEET के भी किया जा सकता है और इनमें करियर के बेहतरीन मौके मौजूद हैं।
1. बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing)
अगर आप हेल्थकेयर सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो B.Sc नर्सिंग एक बढ़िया विकल्प है। नर्सिंग प्रोफेशन में न सिर्फ सम्मान मिलता है, बल्कि नौकरी के भी अनगिनत अवसर हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आप अस्पतालों, क्लीनिक्स और हेल्थ सेंटर्स में काम कर सकते हैं।
2. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
फिजियोथेरेपी आज के समय में एक हाई डिमांड फील्ड बन चुका है। इसमें मरीजों को चोट और शारीरिक समस्याओं से बाहर निकलने में मदद की जाती है। पैरालिसिस और गंभीर चोटों के मामलों में फिजियोथेरेपिस्ट का रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है।
3. बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (BMLT)
BMLT कोर्स उन छात्रों के लिए शानदार है, जो तकनीकी और वैज्ञानिक कार्यों में रुचि रखते हैं। इस फील्ड में आप ब्लड, यूरीन और अन्य बॉडी फ्लूइड्स की जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन बन सकते हैं।
4. साइकोलॉजी (BA/B.Sc/M.Sc)
मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं के बढ़ने से साइकोलॉजिस्ट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आप बीए, बीएससी या एमएससी इन साइकोलॉजी करके इस फील्ड में मजबूत करियर बना सकते हैं।
5. फॉरेंसिक साइंस और फार्मेसी (B.Pharm)
फॉरेंसिक साइंस अपराधों की वैज्ञानिक जांच करने का मौका देता है। वहीं, फार्मेसी कोर्स करके आप दवा उद्योग में करियर बना सकते हैं। इस फील्ड में जॉब के अनगिनत मौके हैं।
6. आयुर्वेद (BAMS)
अगर आप ट्रेडिशनल मेडिसिन में करियर बनाना चाहते हैं, तो BAMS आपके लिए बेस्ट है। आयुर्वेद का महत्व आजकल तेजी से बढ़ रहा है और इस फील्ड में करियर की संभावनाएं भी ज्यादा हैं।
