Maharashtra FYJC Admission 2025: महाराष्ट्र FYJC CAP राउंड 1 का शेड्यूल जारी, ऐसे करें आवेदन

Maharashtra FYJC Admission 2025: महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा 11वीं (FYJC) के लिए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) राउंड 1 का शेड्यूल आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। इस बार राज्य भर के 9,281 जूनियर कॉलेजों में कुल 20.43 लाख सीटें उपलब्ध हैं। छात्र 21 मई सुबह 11 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया mahafyjcadmissions.in वेबसाइट पर होगी।
यहां जानें FYJC एडमिशन 2025 की अहम तारीखें
प्रैक्टिस रजिस्ट्रेशन (डाटा हट जाएगा): 19 – 20 मई
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 21 मई (11 AM) से 28 मई (6 PM) तक
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी: 30 मई (11 AM)
सुधार और शिकायत का समय: 30 मई – 1 जून (4 PM तक)
फाइनल मेरिट लिस्ट: 3 जून (4 PM)
कॉलेज अलॉटमेंट: 5 जून
कॉलेज की सूची: 6 जून (10 AM)
दस्तावेज़ अपलोड: 6 – 12 जून (11 AM – 6 PM)
राउंड 2 के लिए खाली सीटें: 14 जून (10 PM)
कोटा एडमिशन (In-house, Management, Minority): 6 जून से शुरू
FYJC 2025 – सीट डिटेल्स (स्ट्रीम वाइज)
साइंस: 8,52,206 सीटें
कॉमर्स: 5,40,312 सीटें
आर्ट्स: 6,50,682 सीटें
ऐसे करें आवेदन
mahafyjcadmissions.in पर जाएँ
21 मई सुबह 11 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू करें
अपनी पसंद की स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) चुनें
दस्तावेज़ अपलोड करें और जानकारी की पुष्टि करें
मेरिट लिस्ट और कॉलेज अलॉटमेंट पोर्टल पर ट्रैक करें