MHT CET 2025: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट कब आएगा, यहां जानें ताजा अपडेट

महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट कब आएगा, यहां जानें ताजा अपडेट
X
रिजल्ट में उम्मीदवार की कुल प्रदर्शन रिपोर्ट के साथ विषयवार अंक भी दिखाए जाएंगे, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी। इसके साथ ही, टॉपर लिस्ट भी जारी की जाएगी जिससे छात्र अपना कम्पैरिजन कर सकेंगे।

MHT CET 2025: अगर आपने इस साल MHT CET 2025 की परीक्षा दी है, तो अब आपका इंतज़ार खत्म होने वाला है! महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने रजिस्टर किए गए ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से अपने स्कोर ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

रिजल्ट में उम्मीदवार की कुल प्रदर्शन रिपोर्ट के साथ विषयवार अंक भी दिखाए जाएंगे, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी। इसके साथ ही, टॉपर लिस्ट भी जारी की जाएगी जिससे छात्र अपना कम्पैरिजन कर सकेंगे।

ऐसे करें MHT CET 2025 रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए MHT CET 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि भरें।
  • कैप्चा कोड डालें और "लॉगिन" पर क्लिक करें।
  • आपकी स्कोर शीट स्क्रीन पर दिखेगी।
  • सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें और भविष्य के लिए मार्कशीट सेव करें।

MHT CET 2025 परीक्षा तिथियां

  • PCM ग्रुप की परीक्षा: 19 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक
  • PCB ग्रुप की परीक्षा: 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक

MHT CET क्या है?
MHT CET यानी महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो हर साल महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा आयोजित की जाती है। इसके ज़रिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और एग्रीकल्चर जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाख़िला मिलता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story