KSEAB SSLC 2 Supply Results 2025: कर्नाटक बोर्ड ने घोषित किया SSLC सप्लीमेंट्री का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

Karnataka SSLC Timetable 2026
KSEAB SSLC 2 Supply Results 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने SSLC परीक्षा-1 और 2 का परिणाम 13 जून को जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने मई 26 से जून 2 के बीच हुई कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लिया था, वे अब karresults.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें, मंत्री बंगरप्पा ने X पर पोस्ट करते हुए सभी सफल छात्रों को बधाई दी और कहा, “यह सरकारी स्कूलों के लिए गर्व का क्षण है।”
बोर्ड का तीन परीक्षा प्रणाली
कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगरप्पा ने कहा कि “हमारी तीन परीक्षा प्रणाली ने छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने और परीक्षा का डर दूर करने में मदद की है।” इस प्रयास से कई छात्रों के अंक बेहतर हुए हैं।
कुछ शानदार आँकड़े भी जान लीजिए:
बता दें, कुल 87,330 छात्र SSLC परीक्षा-2 में पास हुए। जिसमें 11,818 छात्रों ने अंक सुधार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।इनमें से 6,635 छात्रों (56.14%) ने अपने स्कोर में सुधार किया। खास बात यह रही कि सरकारी स्कूलों के छात्रों ने 36.65% ज्यादा पास प्रतिशत के साथ aided और unaided स्कूलों को पीछे छोड़ दिया।
कैसे देखें SSLC 2 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025?
- उम्मीदवार karresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “SSLC 2025 BEST OF EXAM – 1 & 2 RESULT ANNOUNCED ON 13th June 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और “Submit” करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा
- डाउनलोड करें और प्रिंट लें।
