Kerala 12th Result 2025: केरल बोर्ड +2 का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें मार्कशीट

केरल बोर्ड +2 का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें मार्कशीट
X
Kerala DHSE +2 Result 2025: Kerala DHSE +2 Result 2025: केरल उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) आज यानी 22 मई को दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Kerala DHSE +2 Result 2025: Kerala DHSE +2 Result 2025: केरल उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) आज यानी 22 मई को दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 77.81% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट results.kite.kerala.gov.in से नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे चेक करें Kerala +2 रिजल्ट 2025?

  • आधिकारिक वेबसाइट results.kite.kerala.gov.in पर जाएं
  • ‘DHSE/VHSE Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें
  • सबमिट पर क्लिक करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देखें

पास होने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्सऑ
छात्रों को इंटरमीडिएट की सभी स्ट्रीम में पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना होता है। हालांकि, अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो वे बाद बाद में कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर इसी साल परीक्षा पास कर सकेंगे। कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन शुरू किये जायेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story