KCET 2025 Counselling: केसीईटी के लिए काउंसलिंग शुरू, कॉलेज चयन के लिए विकल्प भरने का लिंक सक्रिय

KCET 2025 Counselling
X

केसीईटी के लिए काउंसलिंग शुरू

KCET 2025 Counselling: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने विकल्प प्रविष्टि (Option Entry) का पोर्टल एक्टिव कर दिया है और इसके साथ ही फाइनल सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई है।

KCET 2025 Counselling: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने विकल्प प्रविष्टि (Option Entry) का पोर्टल एक्टिव कर दिया है और इसके साथ ही फाइनल सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई है। इसमें राज्य के सभी प्रमुख इंजीनियरिंग, कृषि और व्यावसायिक कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की पूरी जानकारी शामिल है।

विकल्प भरने से पहले ये ज़रूरी स्टेप्स न भूलें:

  • सबसे पहले KEA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • CET नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • अगर अब तक आपने सत्यापन पर्ची (Verification Slip) डाउनलोड नहीं की है, तो पहले उसे डाउनलोड करें।
  • फिर Final Seat Matrix को ध्यान से देखें
  • किस कॉलेज में कितनी सीटें हैं और आपकी रैंक के हिसाब से कौन से ऑप्शन उपयुक्त हो सकते हैं।

ऐसे करें विकल्प प्रविष्टि (Option Entry):

  1. विकल्प प्रविष्टि लिंक पर क्लिक करें।
  2. अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स को प्राथमिकता अनुसार चुनें।
  3. ध्यान दें – एक बार ऑप्शन लॉक करने के बाद बदलाव संभव नहीं होगा, इसलिए सोच-समझकर विकल्प चुनें।
  4. मॉक सीट अलॉटमेंट और असली सीट अलॉटमेंट के दो राउंड होंगे – जिससे आपको एक अंदाज़ा लग सके कि आपको कौन सी सीट मिल सकती है।

KCET 2025 काउंसलिंग में कुल चार स्टेज होंगे:

  1. पंजीकरण और दस्तावेज़ सत्यापन
  2. विकल्प प्रविष्टि और लॉकिंग
  3. सीट आवंटन और परिणाम घोषित
  4. कॉलेज में रिपोर्टिंग और प्रवेश की पुष्टि

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story