Karnataka SSLC Exam 3 2025: कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा-3 का टाइम टेबल जारी, 5 जुलाई से 12 जुलाई तक होंगे एग्जाम

Karnataka SSLC Exam 3 2025
X

Karnataka SSLC Exam 3 2025

Karnataka SSLC Exam 3 2025: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने SSLC परीक्षा-3 2025 का आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है।

Karnataka SSLC Exam 3 2025: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने SSLC परीक्षा-3 2025 का आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो छात्र SSLC परीक्षा-2 में सफल नहीं हो पाए थे या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। इस बार की परीक्षा 5 जुलाई से 12 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

परीक्षा-3 विशेष रूप से उन छात्रों के लिए रखी जाती है जो फेल हो चुके हैं या री-अपीयर करना चाहते हैं। हाल ही में परीक्षा-2 का परिणाम घोषित किया गया था, जिसे छात्र karresults.nic.in पर देख सकते हैं।

SSLC परीक्षा-3 टाइम टेबल (मुख्य विषय):

  • 5 जुलाई: कन्नड़ (प्रथम भाषा), हिंदी, अंग्रेजी (NCERT), संस्कृत, उर्दू, मराठी आदि
  • 7 जुलाई: विज्ञान, पॉलिटिकल साइंस, संगीत विषय
  • 8 जुलाई: अंग्रेज़ी, कन्नड़ (द्वितीय भाषा)
  • 9 जुलाई: गणित, समाजशास्त्र
  • 10 जुलाई: अन्य भाषाएं व NSQF विषय (आईटी, ब्यूटी वेलनेस आदि)
  • 11 जुलाई: सामाजिक विज्ञान
  • 12 जुलाई: इंजीनियरिंग विषय, प्रोग्रामिंग, अर्थशास्त्र

परीक्षा का समय:

  • कोर विषय: सुबह 10:00 से दोपहर 1:15 बजे
  • NSQF विषय: सुबह 10:00 से दोपहर 12:15 बजे
  • संगीत विषय: दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे (थ्योरी + प्रैक्टिकल)
  • JTS प्रैक्टिकल परीक्षा: 14 जुलाई 2025 को संबंधित स्कूलों में होगी

दिव्यांग छात्रों के लिए राहत:
KSEAB ने विशेष छात्रों को परीक्षा अवधि के अनुसार 30 से 60 मिनट का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है, जिससे वे बिना तनाव के परीक्षा दे सकें।

स्कूलों को जरूरी निर्देश:
सभी स्कूलों को कहा गया है कि वे टाइम टेबल को बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करके नोटिस बोर्ड पर चिपकाएं और छात्रों को समय पर जानकारी दें ताकि कोई भी छात्र परीक्षा तिथि या समय से चूके नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story