Karnataka SSLC 2 Result 2025 OUT: 87,330 छात्र हुए पास, डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

Karnataka SSLC 2 Result 2025 OUT
X

Karnataka SSLC 2 Result 2025 आज karresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है।

Karnataka SSLC 2 Result 2025 आज karresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। कुल 87,330 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक।

Karnataka SSLC 2 Result 2025 OUT: कर्नाटक स्कूल परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने Karnataka SSLC Exam 2 Result 2025 आज आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 87,330 छात्र पास हुए हैं।

SSLC (कक्षा 10वीं) परीक्षा-2 का आयोजन 26 मई से 2 जून 2025 के बीच हुआ था। अब छात्र अपने रोल नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Karnataka SSLC 2 Result 2025 OUT: कैसे करें रिजल्ट चेक ?

  • सबसे पहले karresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “KSEAB SSLC Exam 2 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें (रोल नंबर आदि)।
  • सबमिट पर क्लिक करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें।
  • भविष्य के लिए प्रिंट या PDF सेव कर लें।

रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

अगली परीक्षा: SSLC Exam 3

KSEAB ने बताया है कि SSLC Exam 3 का आयोजन 23 जून से 30 जून 2025 के बीच किया जाएगा। जिन छात्रों का परीक्षा-2 में चयन नहीं हुआ, वे परीक्षा-3 में शामिल हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story