Karnataka SSLC 2 Result 2025: कर्नाटक SSLC परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक

कर्नाटक SSLC परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक
X
Karnataka SSLC 2 Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) जल्द ही SSLC (कक्षा 10) सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित करने वाला है।

Karnataka SSLC 2 Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) जल्द ही SSLC (कक्षा 10) सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित करने वाला है। जो छात्र मई-जून में आयोजित हुई SSLC परीक्षा 2 में शामिल हुए थे, वे karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

मई में हुई थी परीक्षा
यह परीक्षा 26 मई से 2 जून 2025 तक एक ही शिफ्ट (सुबह 10:00 से दोपहर 1:15 बजे तक) में आयोजित हुई थी। इसमें प्रथम भाषा के पेपर से शुरुआत हुई और अंत में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, प्रोग्रामिंग इन ANSI 'C' और इकोनॉमिक्स जैसे विषयों की परीक्षा हुई। JTS विषयों के छात्रों (विषय कोड 56, 57, 58, 59) के लिए प्रैक्टिकल और ओरल एग्जाम 3 जून को हुआ।

ऐसे चेक करें कर्नाटक SSLC परीक्षा 2 रिजल्ट 2025:

  • आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “KSEAB SSLC Exam 2 Results 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लें।

SSLC परीक्षा 1 का रिजल्ट और ट्रेंड:
इस साल SSLC परीक्षा 1 का रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 को घोषित हुआ था। कुल 8,42,173 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 5,24,984 पास हुए, यानी कुल पास प्रतिशत रहा 62.34%। लड़कियों का पास प्रतिशत 74% रहा जबकि लड़कों का 58.07%।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story