जोसा काउंसलिंग राउंड 3 रिजल्ट जारी: सीट मिलने के बाद तुरंत करें ये जरूरी काम वरना छूट सकता है मौका!

सीट मिलने के बाद तुरंत करें ये जरूरी काम वरना छूट सकता है मौका!
X
JoSAA Counselling Seat Allotment: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए राउंड 3 का सीट आवंटन परिणाम 2 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है।

JoSAA Counselling Seat Allotment: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए राउंड 3 का सीट आवंटन परिणाम 2 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है। उम्मीदवार josaa.nic.in पर जाकर अपने आवंटन की स्थिति चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

सीट मिलने के बाद क्या करें?

अगर आपको राउंड 3 में कोई सीट मिली है तो ध्यान दें.

  • 4 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना जरूरी है।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड और फीस भुगतान भी इसी समय सीमा में करना होगा।
  • अगर फीस या डॉक्यूमेंट में कोई गलती है, तो उसे 5 जुलाई शाम 5 बजे तक सुधारने का मौका मिलेगा।

जोसा काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. अनंतिम सीट आवंटन पत्र
  2. कक्षा 10वीं की मार्कशीट / जन्म प्रमाण पत्र
  3. कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  4. श्रेणी प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS – निर्धारित प्रारूप में)
  5. PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  6. आधार कार्ड या पासपोर्ट (विदेशी नागरिकों के लिए)
  7. वार्षिक आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

"फ्रीज", "स्लाइड", या "फ्लोट" – क्या चुनें?

जब आपको सीट मिलती है, तो आपको इनमें से एक विकल्प चुनना होता है:

फ्रीज: अगर आप दी गई सीट से संतुष्ट हैं।

स्लाइड: बेहतर ब्रांच के लिए उसी संस्थान में अवसर चाहते हैं।

फ्लोट: बेहतर ब्रांच और संस्थान दोनों के लिए इंतजार करना चाहते हैं।

आखिरी सलाह
अगर आपने राउंड 3 में सीट पाई है तो डेडलाइन मिस बिल्कुल न करें। जो भी कार्य करें, उसे जोसा की गाइडलाइन्स के अनुसार ही करें, ताकि आपका एडमिशन सुरक्षित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story