JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू; देखें डॉक्यूमेंट लिस्ट और तिथियां

JoSAA Counselling Registration 2025
JoSAA Counselling Registration 2025: अगर आपने JEE Main 2025 या JEE Advanced 2025 क्वालिफाई किया है, तो अब आपके पास भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाख़िला लेने का मौका है। 3 जून 2025 से JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) ने काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब छात्र josaa.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। ये पूरी प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 तक छह चरणों में चलेगी।
जरूरी तारीखें (JoSAA Schedule 2025):
- रजिस्ट्रेशन शुरू: 3 जून 2025
- च्वाइस फिलिंग की आखिरी तारीख: 12 जून 2025 (शाम 5 बजे तक)
- सीट अलॉटमेंट के छह राउंड: जून से जुलाई 2025 के बीच
- ऑनलाइन प्रक्रिया: पूरी तरह ऑनलाइन मोड में
IIT Admission 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज़:
आईआईटी में दाखिला लेने वाले छात्रों को नीचे दिए गए दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे:
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट / जन्मतिथि प्रमाणपत्र
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- श्रेणी प्रमाणपत्र (अगर लागू हो, निर्धारित फॉर्मेट में)
- PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- लेखन में कठिनाई प्रमाणपत्र (40% से कम विकलांगता वालों के लिए)
- बैंक पासबुक की फोटो या कैंसिल्ड चेक
- मेडिकल सर्टिफिकेट (Annexure 7 अनुसार)
- OCI/PIO कार्ड (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट या नागरिकता प्रमाण (यदि लागू हो)
बेटियों को मिलेगा विशेष लाभ
इस साल JoSAA ने IIT और NIT में 20% अतिरिक्त सीटें बेटियों के लिए आरक्षित की हैं। इससे आरक्षित सीटों में कोई कटौती नहीं की गई है, और बेटियों को प्रीमियम संस्थानों से जुड़ने का शानदार मौका मिलेगा।
