JoSAA counselling 2025: मॉक सीट एलॉटमेंट का दूसरा राउंड जारी, तुरंत करें चेक; जानें आगे की प्रक्रिया

JoSAA counselling 2025: इंजीनियरिंग प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर! JoSAA (जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) ने आज, 11 जून 2025, मॉक सीट एलॉटमेंट का दूसरा राउंड जारी कर दिया है। जो छात्र IITs, NITs, IIITs और GFTIs में एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं, वे josaa.nic.in पर जाकर अपने JEE Main या Advanced लॉगिन से सीट अलॉटमेंट देख सकते हैं।
यह मॉक अलॉटमेंट 10 जून शाम 5 बजे तक भरे गए विकल्पों के आधार पर तैयार किया गया है, ताकि उम्मीदवार अपनी वरीयताओं के अनुसार संभावित सीटों का अंदाज़ा लगा सकें और बेहतर निर्णय ले सकें।
क्या करें अब उम्मीदवार?
उम्मीदवारों के पास अब 12 जून शाम 5 बजे तक का समय है अपने विकल्पों को संशोधित, पुनः क्रमबद्ध या लॉक करने का। इस समय के बाद सिस्टम द्वारा आखिरी सेव की गई पसंदों को खुद-ब-खुद लॉक कर दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- 13 जून 2025 – डेटा री-कॉन्सिलिएशन और सीट वेरीफिकेशन
- 14 जून 2025 (सुबह 10 बजे) – पहला राउंड सीट अलॉटमेंट जारी
इसके बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी और सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।
यह मॉक अलॉटमेंट छात्रों को उनकी कोर्स और कॉलेज वरीयताओं को बेहतर समझने और अंतिम निर्णय को सही दिशा देने के लिए तैयार किया गया है।