JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग कब से होगी शुरू; जानें पूरी Details

X
जोइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग प्रक्रिया 3 जून 2025 को शाम 5 बजे से शुरू हो रही है। यह आपके सपनों की कॉलेज सीट पाने का आखिरी और सबसे अहम पड़ाव है।
JoSAA Counselling 2025 : इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अगर आपने JEE Advanced 2025 क्लियर कर लिया है आप IIT, NIT, IIIT और GFTI में दाखिला लेना चाहते हैं तो जोइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग प्रक्रिया 3 जून 2025 को शाम 5 बजे से शुरू हो रही है।
जोसा की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की विंडो 12 जून 2025 तक खुली रहेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को अपनी पसंद के संस्थानों और कोर्सेज को ध्यान से चुनकर लॉक करना होगा।
जरूरी तारीखें जो आप मिस नहीं कर सकते:
- काउंसलिंग शुरू: 3 जून 2025, शाम 5 बजे
- चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख: 12 जून 2025
- मॉक सीट अलोकेशन 1: 9 जून 2025
- मॉक सीट अलोकेशन 2: 11 जून 2025
ऐसे करें JoSAA 2025 में रजिस्ट्रेशन:
- उम्मीदवार josaa.nic.in पर जाएं।
- अब “JoSAA Counselling 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें
- अपने JEE Main या Advanced क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और पर्सनल/अकादमिक डिटेल्स जांच लें
- अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार कॉलेज और कोर्स चुनें
- सबमिट करें और भविष्य के लिए एक कॉपी डाउनलोड कर लें
