JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट जारी, ऐसे करें चेक

JoSAA Counselling 2025 : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने JoSAA Counselling 2025 के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। JEE Main और JEE Advanced 2025 में सफल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर अपना कॉलेज और ब्रांच चेक कर सकते हैं। इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए देशभर के IITs, NITs, IIITs और GFTIs में कुल 62,853 सीटों पर दाखिला होगा, जिनमें से 18,160 सीटें सिर्फ IITs के लिए आरक्षित हैं।
JoSAA काउंसलिंग कुल 6 राउंड में होगी, और उम्मीदवारों को हर राउंड में सीट को पक्की या छोड़नी की प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य होगा। खास बात यह है कि यदि कोई छात्र 2nd से 5th राउंड के बीच सीट पर निर्णय नहीं लेता है, तो उसे JEE Advanced से डिबार कर दिया जाएगा।
JoSAA 2025 जरूरी तारीखें:
- ऑनलाइन रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट अपलोड: 18 जून शाम 5 बजे तक
- फीस पेमेंट में समस्या का समाधान: 19 जून शाम 5 बजे तक
- क्वेरीज का उत्तर: 20 जून शाम 5 बजे तक
IIT Admission के लिए जरूरी दस्तावेज़ों में शामिल हैं:
- कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- PwD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- मेडिकल सर्टिफिकेट (Annexure 7)
- बैंक पासबुक/कैंसिल्ड चेक
- पासपोर्ट/नागरिकता प्रमाण पत्र (OCI/PIO के लिए)
ऐसे चेक करें JoSAA Round 1 Seat Allotment 2025?
- उम्मीदवार josaa.nic.in पर जाएं
- अब “View Round-1 Seat Allocation” लिंक पर क्लिक करें
- अपना JEE एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें
- Login करें और अपनी सीट अलॉटमेंट रिपोर्ट स्क्रीन पर देखें