JKSET/LASET 2025: परीक्षा 7 सितंबर को ही होगी, जम्मू विश्वविद्यालय ने किया अफवाहों का खंडन

JKSET University
JKSET/LASET 2025: जम्मू विश्वविद्यालय ने बड़ा अपडेट जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि JKSET/LASET (2024-25) परीक्षा 7 सितंबर 2025 (रविवार) को ही आयोजित की जाएगी। हाल ही में खराब मौसम के चलते सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई थी कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। लेकिन अब विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी कर इन अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
आधिकारिक नोटिस में क्या कहा गया?
जम्मू विश्वविद्यालय ने कहा –“सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि JKSET/LASET (2024-25) परीक्षा 07.09.2025 (रविवार) को निर्धारित तिथि पर ही आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए परीक्षा से एक दिन पहले ही अपने निर्धारित परीक्षा शहर में पहुँच जाएं।”
— University of Jammu (@UniversityJammu) September 5, 2025
परीक्षा केंद्र में बदलाव
पहले निर्धारित केंद्र: एग्जामिनेशन हॉल (B & D), जम्मू विश्वविद्यालय (J&K बैंक के पास)
नया केंद्र: PG विभाग, लॉ डिपार्टमेंट, जम्मू विश्वविद्यालय
अफवाहों पर ध्यान न दें
जम्मू-कश्मीर पिछले कई दिनों से बाढ़ और खराब मौसम की स्थिति से जूझ रहा है। इसी बीच कुछ लोगों ने JKSET परीक्षा रद्द होने की अफवाह फैला दी थी। लेकिन विश्वविद्यालय ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे केवल ऑफिशियल नोटिस पर ही विश्वास करें।
JKSET परीक्षा क्या है?
JKSET (Jammu & Kashmir State Eligibility Test) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो सहायक प्राध्यापक और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा UGC द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसका आयोजन जम्मू विश्वविद्यालय करता है।
