JKBOSE 11th Result 2025 Out: जम्मू- कश्मीर बोर्ड कक्षा 11वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
JKBOSE 11th Result 2025 Out: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने आखिरकार कक्षा 11वीं का परिणाम 2025 घोषित कर दिया है। यह परिणाम हार्ड जोन और सॉफ्ट जोन दोनों के लिए जारी किया गया है। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी थी, वे अब www.jkbose.nic.in या www.jkresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इतने नंबर लाना जरूरी है पास होने के लिए
JKBOSE के अनुसार, कक्षा 11वीं की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है। यदि विषय में प्रैक्टिकल शामिल है, तो छात्रों को थ्योरी में 70 में से 23 अंक और प्रैक्टिकल में 30 में से 10 अंक लाने होंगे। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में असफल हो जाता है, तो उसे जुलाई 2025 में आयोजित होने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
करें रिवैल्यूएशन के लिए अप्लाई
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे रिजल्ट जारी होने के बाद JKBOSE की वेबसाइट पर जाकर पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SMS से भी जानें रिजल्ट
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप अपना परिणाम SMS से भी जान सकते हैं:
अपने फोन का SMS ऐप खोलें और टाइप करें JKBOSE11 [अपना रोल नंबर] इसे भेजें 5676750 पर। अब आपको आपके विषयवार अंक SMS के जरिए प्राप्त हो जाएंगे।
स्कूल से लें मूल मार्कशीट
ध्यान दें कि वेबसाइट पर दिख रहा परिणाम अस्थायी (provisional) है। छात्रों को अपनी ऑरिजिनल मार्कशीट संबंधित स्कूल से ही लेनी होगी, जो आगे की पढ़ाई खासकर कक्षा 12वीं में प्रवेश के लिए जरूरी होगी।
कब हुई थी परीक्षा?
बता दें, सॉफ्ट जोन परीक्षा: 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 और हार्ड जोन परीक्षा: 22 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी।
