JEE Main Session 1 2026: कल से शुरू होगी परीक्षा, एग्जाम से पहले जान लें जरूरी गाइडलाइंस

कल से शुरू होगी परीक्षा, एग्जाम से पहले जान लें जरूरी गाइडलाइंस
X
JEE Main Session 1 2026: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन सेशन-1 परीक्षा की शुरुआत कल यानी 21 जनवरी से होने जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

JEE Main Session 1 2026: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन सेशन-1 परीक्षा की शुरुआत कल यानी 21 जनवरी से होने जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा के दिन किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सभी अभ्यर्थियों को इन गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

एनटीए के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज है। अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर जाएं। पहचान पत्र के रूप में वैलिड स्कूल आईडी कार्ड, आधार कार्ड (फोटो सहित), ई-आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, कक्षा 12वीं बोर्ड का एडमिट कार्ड (फोटो सहित) या बैंक पासबुक में से कोई एक मान्य रहेगा।

इसके अलावा, छात्रों को परीक्षा केंद्र पर केवल सिंपल ट्रांसपेरेंट बॉल प्वाइंट पेन लेकर जाने की अनुमति होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा समय से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। समय पर केंद्र पर पहुंचना पूरी तरह छात्र की जिम्मेदारी होगी, देर से पहुंचने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो भी साथ रखना जरूरी है।

परीक्षा केंद्र के अंदर कुछ वस्तुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। छात्रों को ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार की किताब, कागज या लिखित सामग्री, खाने-पीने की चीजें, पानी की बोतल, मोबाइल फोन, ईयरफोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, कैमरा, डॉक्यूपेन, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, टेप रिकॉर्डर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु भी वर्जित है।

एनटीए की ओर से जेईई मेन BE/BTech (पेपर-1) की परीक्षा 21, 22, 23 और 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। वहीं 28 और 29 जनवरी को पेपर-1 के साथ पेपर-2A (B.Arch), पेपर-2B (B.Planning) और संयुक्त पेपर-2A एवं 2B की परीक्षा होगी।

परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र का पता पहले ही देख लें और समय से पहले पहुंचें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story