JEE Main Admit Card 2026: जेईई मेन सेशन 1 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

जेईई मेन सेशन 1 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक
X

Sports Internship 2026

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों की परीक्षा 21, 22, 23 और 24 जनवरी 2026 को निर्धारित है, वे अब अपना JEE Main Admit Card 2026 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि शेष परीक्षा तिथियों के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे।

एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, JEE Main BE/BTech (पेपर-1) की परीक्षा 21 से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। वहीं 28 और 29 जनवरी 2026 को BE/BTech (पेपर-1) के साथ-साथ पेपर-2A (B.Arch), पेपर-2B (B.Planning) और पेपर-2A व 2B (दोनों) की परीक्षाएं आयोजित होंगी।

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्रों को अपनी शिफ्ट और परीक्षा तिथि की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई होगी।

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। होमपेज पर मौजूद “Admit Card for JEE (Main)-2026 [Session-I] is LIVE!” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज कर सबमिट करना होगा। लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लेना जरूरी है।

परीक्षा के दिन छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य होगा। एनटीए ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा तिथि से पहले एडमिट कार्ड में दर्ज सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक जांच लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story