JEE Main 2026 Registration: NTA ने जारी किया डेमो लिंक, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

JEE Main 2026 Registration
JEE Main 2026 Registration: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2026) के पंजीकरण का डेमो लिंक जारी कर दिया है। अब छात्र आधिकारिक वेबसाइट demo.nta.nic.in पर जाकर यह देख सकते हैं कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया किस तरह से होगी। यह लिंक केवल डेमो के लिए है, ताकि छात्रों को आवेदन करते समय कोई परेशानी न हो।
कब होगा JEE Main 2026?
NTA जल्द ही JEE Main 2026 की आधिकारिक पंजीकरण तारीख और परीक्षा शेड्यूल घोषित करेगा। फिलहाल यह तय है कि परीक्षा दो सत्रों में होगी—
- पहला सत्र – जनवरी 2026
- दूसरा सत्र – अप्रैल 2026
पंजीकरण से पहले क्या करें तैयारियां?
NTA ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपने आधार कार्ड, UDID कार्ड और कैटेगरी सर्टिफिकेट की डिटेल्स अपडेट कर लें। ऐसा करने से आवेदन में किसी भी प्रकार की देरी या रिजेक्शन से बचा जा सकेगा।
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
उम्मीदवार जिन्होंने कक्षा 12वीं वर्ष 2024 या 2025 में पास की है या 2026 में देने वाले हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स अनिवार्य विषय होना चाहिए। इसके साथ केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, बायोलॉजी या कोई टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट में से एक होना जरूरी है।
क्यों है JEE Main 2026 ज़रूरी?
JEE Main देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों और NITs, IIITs और अन्य संस्थानों में BE/B.Tech में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है। यही नहीं, IITs में प्रवेश के लिए होने वाली JEE Advanced परीक्षा में बैठने के लिए भी JEE Main क्वालिफाई करना जरूरी है।
