JEE Main 2026: जनवरी के पहले हफ्ते में जारी होगी City Intimation Slip, ऐसे चेक करें एग्जाम सिटी

JEE Main 2026 City Intimation Slip admit card exam date
X

JEE Main 2026 City Intimation Slip जल्द हो सकती है जारी।

JEE Main 2026 City Intimation Slip जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में jeemain.nta.nic.in पर जारी होगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एग्जाम सिटी की जानकारी चेक कर सकेंगे।

JEE Main 2026 City Intimation Slip: जेईई मेन 2026 की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में JEE Main 2026 City Intimation Slip जारी करने जा रही है। यह सिटी इंटिमेशन स्लिप ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके जरिए उम्मीदवार यह जान सकेंगे कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी।

क्या होती है JEE Main City Intimation Slip?

JEE Main सिटी इंटिमेशन स्लिप एक एडवांस सूचना होती है, जिसमें उम्मीदवार को केवल परीक्षा शहर (Exam City) की जानकारी दी जाती है। इससे छात्रों को पहले से यात्रा और ठहरने की योजना बनाने में मदद मिलती है। हालांकि, इसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता नहीं होता, यह जानकारी बाद में जारी होने वाले एडमिट कार्ड में दी जाती है।

JEE Main 2026 Exam Date

NTA द्वारा सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किए जाने के साथ ही उम्मीदवारों को JEE Main 2026 सेशन-1 की परीक्षा तिथि की भी जानकारी मिल जाएगी। फिलहाल संभावित कार्यक्रम के अनुसार, JEE Main 2026 Session 1 परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जा सकती है। सिटी स्लिप डाउनलोड करने के बाद छात्र यह जान पाएंगे कि उनकी परीक्षा किस दिन निर्धारित है।

JEE Main 2026 City Intimation Slip कैसे डाउनलोड करें?

छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे:

  • सबसे पहले jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध JEE Main 2026 City Intimation Slip लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर, आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करनी करें।
  • अब लॉगिन करते ही स्क्रीन पर परीक्षा शहर से जुड़ी जानकारी दिखाई दे देगी।
  • अंत में सिटी इंटिमेशन स्लिप को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने के कुछ दिनों बाद JEE Main 2026 Admit Card भी जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम, शिफ्ट और परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश शामिल होंगे। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।

छात्रों के लिए जरूरी सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सिटी स्लिप जारी होने के बाद अपनी परीक्षा तिथि और शहर को ध्यान से जांच लें। साथ ही, किसी भी फर्जी वेबसाइट या अफवाह से बचें और केवल NTA की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story