JEE Main 2025 Paper 2 Result Out: जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

JEE Main 2025 Paper 2 Result Out : इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर की पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 Paper 2 (B.Arch/B.Planning) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस बार पांच अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल स्कोर करके रिकॉर्ड बना दिया है। यह न केवल उनके लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा है।
9 अप्रैल को हुई थी परीक्षा:
जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा 9 अप्रैल 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 13 भाषाओं में कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में हुई थी। इसके बाद 22 मई को फाइनल आंसर की जारी की गई, जिसमें 4 प्रश्नों को हटा दिया गया था।
JEE Main 2025 Paper 2 Result ऐसे करें चेक:
- सबसे पहले jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “JEE Main 2025 Session 2 Paper 2 Scorecard” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड/जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर आपका स्कोर कार्ड आ जाएगा।
- आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड और सेव कर लें।