JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, AIR 1 बने रजित गुप्ता, महिला श्रेणी में देवदत्ता माझी रहीं अव्वल; देखें लिस्ट

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी,  AIR 1 बने रजित गुप्ता, महिला श्रेणी में देवदत्ता माझी रहीं अव्वल; देखें लिस्ट
X
ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) का ताज IIT दिल्ली ज़ोन के रजित गुप्ता ने अपने नाम किया है। उन्होंने 332 में से शानदार अंक प्राप्त कर यह मुकाम हासिल किया।

JEE Advanced 2025 : जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं। जारी हुई टॉपर्स की लिस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया है! इस बार ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) का ताज IIT दिल्ली ज़ोन के रजित गुप्ता ने अपने नाम किया है। उन्होंने 332 में से शानदार अंक प्राप्त कर यह मुकाम हासिल किया।

महिला टॉपर देवदत्ता माझी ने रचा इतिहास
महिलाओं में सबसे आगे रहीं IIT खड़गपुर ज़ोन की देवदत्ता माझी, जिन्हें AIR 16 प्राप्त हुआ है। उनके इस प्रदर्शन ने साबित किया कि लड़कियां किसी भी स्तर पर पीछे नहीं हैं।

टॉप 15 में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार
इस साल टॉप 15 में सभी स्थान पुरुष छात्रों ने हासिल किए हैं। परीक्षा में कुल 1,80,422 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 54,378 सफल रहे। इनमें 9,404 महिलाएं भी शामिल हैं।

ऑल इंडिया रैंक-1 आने पर मनाया जश्न
जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करने वाले रजित गुप्ता ने कहा, " बहुत अच्छा रहा। हमारे कोचिंग संस्थान और मेरे माता-पिता ने हमारी बहुत मदद की। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की

विभिन्न कैटेगरी में रैंक 1 पाने वाले टॉपर्स:

  • ओपन (CRL): रजित गुप्ता
  • जनरल-ईडब्ल्यूएस: वंगला अजय रेड्डी
  • ओबीसी-एनसीएल: धर्मना ज्ञान रुत्विक साई
  • एससी: श्रेयस लोहिया
  • एसटी: पार्थ सेहरा
  • CRL-PwD: हर्षल गुप्ता
  • जनरल-EWS-PwD: सुगम कुमार ठाकुर
  • OBC-NCL-PwD: वर्नित विश्वकर्मा
  • SC-PwD: सुधांश
  • ST-PwD: यश गौथारिया

किस ज़ोन से कितने छात्र हुए सफल?

  • IIT हैदराबाद ज़ोन: 12,946 छात्र पास
  • IIT दिल्ली ज़ोन: 11,370 छात्र पास

JEE Advanced कैसे तय करता है रैंक?

JEE Advanced में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में मिले अंकों को जोड़कर कुल स्कोर तैयार किया जाता है। रैंक उन्हीं को दी जाती है जो विषयवार और कुल योग दोनों में क्वालिफाइंग प्रतिशत प्राप्त करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story