JEE Advanced 2025 Topper: कौन हैं रजित गुप्ता? जेईई एडवांस में किया टॉप; जानिए सफलता की कहानी

कौन हैं रजित गुप्ता? जेईई एडवांस में किया टॉप; जानिए सफलता की कहानी
X
रजित कहते हैं कि उन्होंने कभी भी पढ़ाई के लिए बहुत कड़ा रूटीन नहीं बनाया। जब मन करता था, तब पढ़ते थे – लेकिन उस समय पूरी तरह फोकस करते थे।

JEE Advanced Topper Rajit Gupta: जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजों में कोटा ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया है। कोटा के रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर शहर को गौरवान्वित किया। रजित ने कोटा के एलन संस्थान से पढ़ाई की है। टॉप-10 में कोटा के चार छात्रों ने स्थान पाया है। लगातार दूसरी बार कोटा ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की है, जिससे उसकी इंजीनियरिंग कोचिंग का दबदबा फिर साबित हुआ है। रजित गुप्ता ने कुल 332 अंक हासिल किए हैं। रजित मूल रूप से कोटा के महावीर नगर से हैं और यहीं रहकर उन्होंने एलन से इस प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी की है।

रजित का सपना
रजित का सपना आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करने का है। दूसरी रैंक पाने वाले सक्षम जिंदल ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अभ्यास और मॉक टेस्ट को दिया। इस वर्ष की परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित हुई थी। जेईई एडवांस्ड देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं।

जश्न का माहौल
रजित के पिता दीपक गुप्ता BSNL में अभियंता हैं, जबकि मां डॉ. श्रुति अग्रवाल JDB कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनके टॉप करने की खबर के बाद परिवार और पूरे कोटा में जश्न का माहौल है।

लगातार दूसरी बार कोटा से टॉपर
पिछले साल 2024 में वेद लाहोटी ने कोटा से ही AIR 1 हासिल की थी और अब रजित ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। 10वीं में 96.8% अंक लाने वाले रजित ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान अपनी गलतियों को दोहराने से बचने पर खास ध्यान दिया।

पढ़ाई का फॉर्मूला
रजित कहते हैं कि उन्होंने कभी भी पढ़ाई के लिए बहुत कड़ा रूटीन नहीं बनाया। जब मन करता था, तब पढ़ते थे – लेकिन उस समय पूरी तरह फोकस करते थे। उनका मानना है कि बिना डाउट क्लियर किए किसी भी टॉपिक को आगे बढ़ाना नुकसानदायक हो सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोटा की कोचिंग, अच्छे गाइडेंस और पॉजिटिव सोच को दिया।

महिला टॉपर: देवदत्ता माझी
इस साल महिला वर्ग में टॉप करने का गौरव मिला है IIT खड़गपुर ज़ोन की देवदत्ता माझी को, जिन्होंने AIR 16 हासिल किया।

कौन सा ज़ोन सबसे आगे?
इस साल सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स IIT हैदराबाद ज़ोन से सफल हुए हैं, जहां 12,946 छात्र पास हुए। इसके बाद IIT दिल्ली ज़ोन में 11,370 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story