JEE Advanced 2026 Exam Date: जेईई एडवांस्ड की एग्जाम डेट जारी, जानें, कब जारी होगा शेड्यूल

JEE Advanced 2026 Exam Date
JEE Advanced 2026 Exam Date: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने आखिरकार जेईई एडवांस्ड 2026 की आधिकारिक परीक्षा तिथि जारी कर दी है। इस बार की परीक्षा 17 मई 2026 को आयोजित की जाएगी। देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में दो पेपरों में ली जाएगी।
जेईई एडवांस्ड देश का सबसे कठिन और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम माना जाता है। हर साल लगभग 2.5 लाख JEE Main क्वालिफाइड स्टूडेंट्स इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को IITs में B.Tech, B.S, B.Arch, Dual Degree और Integrated M.Tech/M.Sc जैसी कोर्स में प्रवेश मिलता है।
IIT रुड़की जल्द ही परीक्षा से जुड़ा विस्तृत शेड्यूल जारी करेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल 2026 में शुरू होने की संभावना है। उम्मीदवार आधिकारिक अपडेट्स और नोटिफिकेशन jeeadv.ac.in वेबसाइट पर देख सकेंगे।
दूसरी ओर, JEE Main को NITs, IIITs और CFTIs जैसे संस्थानों में BE/BTech एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। JEE Main का पेपर बी.आर्क और बी.प्लानिंग कोर्स के लिए भी होता है। दोनों सत्रों के सर्वश्रेष्ठ NTA स्कोर के आधार पर रैंक जारी की जाती है।
JEE Advanced 2026 Exam Pattern
एग्जाम पैटर्न में इस बार भी पिछले वर्षों जैसा ही फॉर्मेट रहने की उम्मीद है-
- पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा।
- कैंडिडेट एग्जाम के दौरान किसी भी समय भाषा बदल सकते हैं।
- गलत उत्तरों पर नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।
परीक्षा दो सेशंस में आयोजित होगी:
पेपर 1: सुबह 9 बजे से 12 बजे
पेपर 2: दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे
(आधिकारिक शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा)
IIT रुड़की ने संकेत दिए हैं कि इस बार परीक्षा प्रक्रिया और भी ज्यादा पारदर्शी और छात्र-हित में तैयार की जा रही है।
