Jamia 12th Result 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया 12वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी, ऐसे करें चेक

Jamia
Jamia Millia Islamia Class 12 Results 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की ओर से कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट http://jmiregular.ucanapply.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। छात्रों को बड़ी बेसब्री से इन नतीजों का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। इस बार भी लड़कियों ने एक बार फिर बाज़ी मारी है, खासकर आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में।
लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी
बता दें, कला संकाय में पल्लवी गुरिया ने 97.4 फीसदी अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं, सैमन जेहरा जैदी ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और शाहिद रिदाद हसन 96.8 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान हासिल किया है। वाणिज्य संकाय में फरहान रशीक ने 95.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला, 95.6 अंक के साथ मरियम ने दूसरा और मारिया कमाल ने 95.2 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा विज्ञान संकाय में मो. यासिर और सनाउल्लाह 97.2 फीसदी अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। आलिया बी ने 96.8 फीसदी अंक के साथ दूसरा और अनीस कौसर को 96.4 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान मिला।
छात्रों को बधाई
जामिया के वाइस चांसलर प्रोफेसर मजर असिफ और रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद महताब आलम रिज़वी की मौजूदगी में परिणाम घोषित किए गए। प्रो. असिफ ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "लड़कियों का प्रदर्शन देखकर दिल खुश हो गया है। आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप करने वाली छात्रा और कॉमर्स स्ट्रीम में दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाली लड़कियों ने जता दिया है कि मेहनत और लगन से कुछ भी मुमकिन है।"
प्रो. रिज़वी ने इस सफलता का श्रेय जामिया स्कूल के शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा, "हमारे शिक्षकों की निरंतर मेहनत और मार्गदर्शन ने छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचाया है।
