JAC Board 10th Result 2025 Link: वेबसाइट क्रैश हो जाए तो कहां देखें झारखंड बोर्ड रिजल्ट? यहां करें क्लिक

CUET UG 2025
JAC Board 10th Result 2025 out : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। लेकिन रिजल्ट आने के तुरंत बाद सबसे आम परेशानी होती है वेबसाइट का डाउन हो जाना। ऐसे में छात्र और अभिभावक घबरा जाते हैं कि अब रिजल्ट कैसे देखें? हम आपको बता रहे हैं वैकल्पिक और भरोसेमंद तरीके, जिनसे आप बिना किसी रुकावट के अपना रिजल्ट पा सकते हैं।
JAC 10th Result 2025 कहां से चेक करें?
आधिकारिक वेबसाइट्स, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in अगर ये वेबसाइट्स ओपन न हो रही हों, तो नीचे दिए गए विकल्प आजमाएं।
SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने मोबाइल से SMS भेजकर भी स्कोर देख सकते हैं।
DigiLocker App/Website
यदि आपने DigiLocker पर पहले से अकाउंट बना रखा है, तो वहां लॉगिन करके भी आप झारखंड बोर्ड का 10वीं रिजल्ट देख सकते हैं।
- ऐप डाउनलोड करें या वेबसाइट खोलें
- अपनी जानकारी डालें
- “Jharkhand Board Class 10 Result 2025” पर क्लिक करें
थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स
अगर बाकी सारे विकल्प भी धीमे चल रहे हों, तो इन वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देखने की संभावना होती है:
- indiaresults.com
- results.gov.in
