INI CET Result 2025: AIIMS जुलाई सेशन का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

AIIMS जुलाई सेशन का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
X
AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) की ओर से आयोजित Institute of National Importance Combined Entrance Test का रिजल्ट 24 मई 2025 को घोषित किया जाएगा।

INI CET Result 2025: अगर आपने INI CET 2025 जुलाई सेशन की परीक्षा दी है तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है! AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) की ओर से आयोजित Institute of National Importance Combined Entrance Test का रिजल्ट 24 मई 2025 को घोषित किया जाएगा। हालांकि, पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए यह रिजल्ट एक दिन पहले यानी आज (23 मई) भी जारी हो सकता है। छात्र AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना INI CET July 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

INI CET 2025 रिजल्ट ऐसे करें चेक और डाउनलोड:

  • सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज से “Academic Courses” सेक्शन पर क्लिक करें
  • अब “INI-CET (MD/MS/MCh/DM)” लिंक पर जाएं
  • “INI CET July 2025 Session Result” लिंक चुनें
  • Candidate Login Portal में जाएं और Application Number, Exam Unique Code (EUC) और पासवर्ड दर्ज करें
  • आपका INI CET स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर आ जाएगा
  • इसे डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें

परीक्षा के बाद कितने दिन में आया है रिजल्ट?
पिछले सालों के आंकड़ों के अनुसार, INI CET का परिणाम परीक्षा खत्म होने के 6 दिन बाद जारी कर दिया जाता है। इसी आधार पर, INI CET 2025 जुलाई सेशन रिजल्ट 23 मई को भी आने की संभावना है, हालांकि आधिकारिक तिथि 24 मई 2025 बताई गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story