भारत के बेस्ट मेडिकल कॉलेज: AIIMS, AFMC और CMC कहां से करें MBBS; जानें फीस, सुविधाएं और खासियत

Top Medical Colleges in India 2025
X

भारत के बेस्ट मेडिकल कॉलेज: AIIMS, AFMC और CMC कहां लें एडिमशन; जानें फीस, सुविधाएं और खासियत

भारत में 2025 के टॉप-10 मेडिकल कॉलेजों की सूची में AIIMS दिल्ली टॉप पर। AFMC पुणे, CMC वेल्लोर और JIPMER भी शामिल। जानें फीस, प्रवेश प्रक्रिया और खासियतें।

Top Medical Colleges in India 2025: मेडिकल में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए AIIMS, CMC, AFMC जैसे संस्थान पहली पसंद होते हैं, लेकिन नीट में बेहतर स्कोर न आ पाने के कारण कई बार वह इन संस्थान में एडिमशन से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में अन्य विकल्प तलाशना पड़ता है। आइए जानते हैं MBBS के लिहाजा से भारत के 10 बेस्ट परफॉरमर मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? और स्टूडेंट्स यहां एडमिशन क्यों लें?

NIRF सहित अन्य राष्ट्रीय एजेंसियों की ताज़ा रैंकिंग के अनुसार, 2025 के टॉप-10 मेडिकल कॉलेजों की सूची में AIIMS दिल्ली टॉप पर है। छात्रों को यहां कम फीस पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, रिसर्च फैसिलिटी और इंटर्नशिप सपोर्ट मिलता है। AIIMS दिल्ली के अलावा CMC बेल्लोर, AFMC पुणे, JIPMER पुडुचेरी और बीएचयू IMS वाराणसी भी बेहतर विकल्प हो सकता है।

भारत के टॉप-10 मेडिकल कॉलेज 2025 (NIRF + इंडस्ट्री रैंकिंग के अनुसार)

AIIMS दिल्ली

नई दिल्ली

₹1,648

रिसर्च, इंटरनेशनल एक्सपोजर

1 रैंक

PGIMER चंडीगढ़

चंडीगढ़

₹24,979

सुपर-स्पेशियलिटी इलाज

2 रैंक

CMC वेल्लोर

तमिलनाडु

₹52,830

मेडिकल एथिक्स और सेवा भाव

3 रैंक

AFMC पुणे

महाराष्ट्र

65 लाख

सैन्य सेवा के साथ करियर

4 रैंक

JIPMER पुडुचेरी

पुडुचेरी

30.46 हजार

MBBS के साथ इंटरनशिप

5 रैंक

BHU IMS वाराणसी

उत्तर प्रदेश

₹1,34,000

आयुर्वेद-आधारित रिसर्च

6 रैंक

KMC, मणिपाल

कर्नाटक

₹43.95 लाख

आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर

7 रैंक

MAMC दिल्ली

दिल्ली

₹15,000

सरकारी सेवाओं में भर्ती

8 रैंक

Kasturba Medical College

मंगलुरु

70.8 लाख

इंटरनैशनल अलुमनी नेटवर्क

9 रैंक

KGMU लखनऊ

उत्तर प्रदेश

₹2.46 लाख

स्टेट टॉपर्स की पसंद

10 रैंक

टॉप-10 मेडिकल कॉलेज: विश्लेषण और विशेषताएँ

  1. सरकारी कॉलेज (AIIMS, JIPMER, LHMC इत्यादि) की फीस ₹2,000–₹46,000 रुपए प्रति वर्ष है।
  2. प्राइवेट/डिम्ड यूनिवर्सिटीज (CMC, KMC) की फीस ₹5 लाख–₹70 लाख प्रति वर्ष तक जाती है।
  3. अधिकांश सरकारी कॉलेजों में 100% इंटर्नशिप प्लेसमेंट, मजबूत रिसर्च गतिविधियाँ और अधोसंरचना हैं।
  4. प्राइवेट संस्थानों में आधुनिक सुविधाएं और ग्लोबल एक्सपोजर मिलता है, लेकिन फीस अधिक होती है।

टॉप-10 मेडिकल कॉलेज: प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process 2025)

सभी प्रमुख कॉलेजों में NEET-UG स्कोर के आधार पर ही छात्रों को दाखिले दिए जाते हैं। AIIMS और JIPMER जैसे संस्थान अब भी NEET स्कोर पर आधारित हैं। AFMC में अलग से मेडिकल इंट्रेंस और इंटरव्यू की प्रक्रिया संपन्न कराई जाती है।

टॉप-10 मेडिकल कॉलेज: क्यों खास हैं ये कॉलेज?

  • AIIMS दिल्ली: सबसे सस्ती फीस और वर्ल्ड क्लास रिसर्च लैब्स
  • AFMC पुणे: मेडिकल करियर + देश सेवा
  • CMC वेल्लोर: रोगी केंद्रित क्लिनिकल ट्रेनिंग
  • JIPMER पुडुचेरी: सर्वोत्तम इंटर्नशिप और उच्च गुणवत्ता उपचार
  • PGIMER: सुपर स्पेशलाइजेशन के लिए नंबर-1 संस्थान

टॉप-10 मेडिकल कॉलेज: क्या कहते हैं छात्र?
NEET 2024 की टॉपर रहीं प्रीति शर्मा ने बताया कि AIIMS में पढ़ना हर छात्र का सपना होता है। यहां की फैकल्टी और रिसर्च माहौल unmatched है। इसी तरह AFMC पुणे में MBBS की पढ़ाई कर रहे हिमांशु ने बताया कि मेडिकल स्टडी और रिसर्च के लिहाज से यहां शानदार महौल है।

यह मेडिकल कॉलेज भी बेहतर

NIMHANS, बेंगलुरु

  • फोकस: मेंटल हेल्थ और न्यूरो साइंस
  • फीस: ₹1.82 लाख (MD)
  • खासियत: रिसर्च आधारित संस्थान, WHO पार्टनर

SGPGI, लखनऊ

  • फीस: ₹35,000 प्रति वर्ष (MD)
  • खासियत: अत्याधुनिक लैब्स, सुपर स्पेशियलिटी PG कोर्स
  • स्थापना: 1983

अमृता विश्वविद्यालय, कोयंबटूर

  • फीस: ₹18.68 लाख (1st year MBBS)
  • प्रकार: प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी
  • एडमिशन: NEET
  • खासियत: मल्टी-सिटी कैम्पस, इंटरनेशनल टाईअप्स

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story