MoU साइन: IIT कानपुर ने वियतनाम यूनिवर्सिटी से मिलाया हाथ, शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

IIT कानपुर और वियतनाम राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के बीच MoU साइन।
मुख्य बिंदु
संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, स्टूडेंट-फैकल्टी एक्सचेंज और तकनीकी नवाचार पर फोकस
हेलीकॉप्टर लैब, स्मार्ट ग्रिड सेंटर जैसी प्रमुख शोध सुविधाओं का दौरा
IIT Kanpur VNU Hanoi MoU: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर और वियतनाम राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (VNU) ने महत्वपूर्ण MoU साइन किया है। दोनों इंस्टीट्यूट अब आपसी सहयोग से शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देंगे। इनका यह करार विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में संयुक्त विकास और नवाचार को प्रोत्साहित करेगा।
अनुसंधान केंद्रों का दौरा
यह समझौता उस निरंतर संवाद का प्रतिफल है, जिसकी शुरुआत 1 जुलाई को प्रो. आशीष गर्ग के VNU दौरे के साथ हुई थी। इस बार VNU प्रतिनिधिमंडल ने IIT कानपुर के कई उन्नत अनुसंधान केंद्रों जैसे हेलीकॉप्टर और VTOL प्रयोगशाला, स्टार्टअप इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर और स्मार्ट ग्रिड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इससे उन्हें संयुक्त शोध के संभावित क्षेत्रों को पहचानने में मदद मिली।
रिसर्च, एक्सचेंज और तकनीकी विकास
समझौते के तहत दोनों संस्थान संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं (Joint Research Projects), छात्रों और शैक्षणिक स्टाफ का आदान-प्रदान व प्रौद्योगिकी और विज्ञान में संयुक्त विकास पर मिलकर कार्य करेंगे। यह सहयोग दोनों देशों के उच्च शिक्षा क्षेत्र को सशक्त करने की दिशा में एक मजबूत और दीर्घकालिक साझेदारी की नींव रखता है।
MoU के दौरान ये रहे मौजूद
इस ऐतिहासिक अवसर पर IIT कानपुर की ओर से निदेशक प्रो. मनिंद्र अग्रवाल, अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग की डीन प्रो. बुशरा अतीक और सतत ऊर्जा इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. आशीष गर्ग उपस्थित रहे। VNU से वाइस रेक्टर डॉ. गुयेन थू हुआंग, डीन प्रो. गुयेन दिन्ह डुक, और व्याख्याता डॉ. ट्रान क्वोक क्वान मौजूद रहे।
