IIT JAM 2026: MSc से लेकर PhD तक सीधे IIT में एडमिशन, परीक्षा के लिए नया पोर्टल लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

IIT JAM 2026: परीक्षा के लिए नया पोर्टल लॉन्च
IIT JAM 2026: इंजीनियरिंग के बाद अब साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए भी बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने IIT JAM 2026 (Joint Admission Test for Masters) के लिए आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in लॉन्च कर दी है। जो छात्र देश के टॉप IITs और अन्य प्रमुख संस्थानों में M.Sc, M.Tech, Joint MSc-PhD जैसे कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए यह परीक्षा गोल्डन चांस है।
IIT JAM 2026 – जरूरी तारीखें:
- आवेदन शुरू (JOAPS पोर्टल पर): 5 सितंबर 2025
- अंतिम आवेदन तिथि : 12 अक्टूबर 2025
- एडमिट कार्ड जारी : 5 जनवरी 2026
- परीक्षा तिथि : 15 फरवरी 2026
- परिणाम घोषित: 20 मार्च 2026
इन कोर्सेज़ में मिलेगा एडमिशन
IIT JAM 2026 के ज़रिए छात्र देशभर के IITs में M.Sc, M.Sc (Tech), M.S (Research), Dual Degree, Joint M.Sc-PhD जैसे 89 से अधिक पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स में सीधे प्रवेश पा सकते हैं। सिर्फ IIT ही नहीं, JAM स्कोर के आधार पर छात्र IISc बेंगलुरु और कई CFTIs (NITs, DIAT, IIEST, IISER, JNCASR, SLIET आदि) में भी प्रवेश ले सकते हैं।
पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होना आवश्यक है।
- प्रवेश तिथि से पहले डिग्री पूरी होनी चाहिए।
- कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है।
इन IITs में मिलेगा दाखिला
JAM 2026 स्कोर के ज़रिए भारत के प्रमुख IITs जैसे - IIT बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर, रुड़की, BHU, गांधीनगर, हैदराबाद, गुवाहाटी, मंडी, भिलाई, भुवनेश्वर, इंदौर, पटना, जम्मू, तिरुपति, रोपड़, पलक्कड़, धनबाद आदि में एडमिशन मिलेगा।
