IIM CAT 2025: कैट परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका, तुरंत भरें फॉर्म

CAT 2025 registration last date
X

 CAT 2025 registration last date

CAT 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। यह परीक्षा देशभर के 170 शहरों में तीन सत्रों में होगी।

IIM CAT 2025: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 के लिए पंजीकरण की विस्तारित विंडो अब बंद होने वाली है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका 20 सितंबर 2025 है। ऐसे में जो भी इच्छुक अभ्यर्थी अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

CAT 2025 परीक्षा तिथि

CAT 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। यह परीक्षा देशभर के 170 शहरों में तीन सत्रों में होगी। उम्मीदवारों को आवेदन के समय कम से कम 5 परीक्षा शहरों का विकल्प चुनना होगा।

परीक्षा पैटर्न और विषय

CAT 2025 परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इसमें कुल 3 खंड शामिल रहेंगे:

  1. VARC (वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन)
  2. DILR (डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग)
  3. QA (क्वांटिटेटिव एबिलिटी)

यह प्रवेश परीक्षा देशभर के शीर्ष IIMs और बी-स्कूलों में MBA/PGDM एडमिशन के लिए गेटवे मानी जाती है।

CAT 2025 आवेदन शुल्क

  1. SC/ST/ PwD उम्मीदवारों के लिए: ₹1300
  2. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए: ₹2600

ध्यान रहे, एक बार जमा किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं होगा।

एडमिट कार्ड और रिजल्ट

एडमिट कार्ड: 5 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।

परिणाम: जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा।

भाग लेने वाले IIM

CAT 2025 के माध्यम से प्रवेश देने वाले प्रमुख संस्थानों में शामिल हैं – IIM अहमदाबाद, बैंगलुरु, कलकत्ता, इंदौर, लखनऊ, कोझिकोड, रायपुर, रांची, शिलांग, उदयपुर और अन्य।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story