IIM CAT 2025 Answer Key: ऑब्जेक्शन विंडो कल से ओपन, कैसे दर्ज कराएं आपत्ति

IIM CAT 2025 Answer Key
X

IIM CAT 2025 Answer Key

IIM CAT 2025 आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार iimcat.ac.in पर लॉगिन कर सवालों पर आपत्ति उठा सकते हैं। स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और रिजल्ट अपडेट यहां पढ़ें।

IIM CAT 2025 परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का अवसर मिलने वाला है। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड 8 दिसंबर 2025 से दो दिन के लिए CAT 2025 Answer Key Objection Window खोलने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों को किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर चैलेंज सबमिट कर सकेंगे।

CAT 2025 परीक्षा 30 नवंबर 2025 को कंप्यूटर-बेस्ड मोड में देशभर के 339 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। कुल 2.58 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रोविजनल आंसर की और व्यक्तिगत आंसर शीट पहले ही जारी की जा चुकी हैं।

ऐसे करें CAT 2025 Answer Key पर आपत्ति दर्ज

  • आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in ओपन करें।
  • Candidate Login पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर लॉगिन डीटेल्स दर्ज करें।
  • प्रोफाइल डिटेल्स भरें (यदि पूछा जाए)।
  • Objection Form टैब पर क्लिक करें।
  • प्रश्न संख्या, सेक्शन और आपत्ति का प्रकार चुनें।
  • आवश्यक हो तो अधिकतम 500 शब्दों तक कमेंट लिखें।
  • सबूत/डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और कॉपी सुरक्षित रखें।

CAT 2025 मार्किंग सिस्टम

  • सही उत्तर पर: +3 अंक
  • गलत MCQ पर: -1 अंक
  • TITA (गैर-MCQ) प्रश्नों पर: कोई निगेटिव मार्किंग नहीं
  • अनअटेम्प्टेड प्रश्नों पर: कोई कटौती नहीं

रिजल्ट कब आएगा?

CAT 2025 का परिणाम जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in चेक करते रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story