IGNOU June TEE 2025: इग्‍नू की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानें कब से होंगे एग्जाम्स

IGNOU June TEE 2025
X

IGNOU June TEE 2025

IGNOU June TEE 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए हॉल टिकट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं।

IGNOU June TEE 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2025 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए हॉल टिकट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। यह हॉल टिकट ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम्स दोनों के लिए उपलब्ध हैं। जिन छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा फॉर्म जमा कर दिया है, वे अब अपना एडमिट कार्ड IGNOU के समार्थ पोर्टल ignou.samarth.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

हॉल टिकट के बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा
IGNOU ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना हॉल टिकट के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए परीक्षा के हर दिन अपने एडमिट कार्ड को साथ ले जाना अनिवार्य है।

IGNOU हॉल टिकट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • IGNOU समार्थ पोर्टल – ignou.samarth.edu.in पर जाएं।
  • अपना 10 अंकों का एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब “Examination” टैब में “Hall Admit Card” सेक्शन पर जाएं।
  • इसके बाद “View” बटन पर क्लिक करें और अपना हॉल टिकट डाउनलोड करें।
  • अंत में प्रिंट निकालना न भूलें।

नई परीक्षा तिथि और शिफ्ट टाइमिंग
पहले यह परीक्षा 2 जून से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसे प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 12 जून से 19 जुलाई 2025 तक के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।

परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित होगी:

  • सुबह की शिफ्ट: 10:00 AM से 1:00 PM
  • शाम की शिफ्ट: 2:00 PM से 5:00 PM

आपके हॉल टिकट में नाम, एनरोलमेंट नंबर, परीक्षा केंद्र का कोड व पता, कोर्स कोड, परीक्षा तिथियां और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story