IGNOU January Admission 2026: ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें Apply

ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, ऐसे करें Apply
X

IGNOU January Admission 2026

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में जनवरी 2026 सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में जनवरी 2026 सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो विद्यार्थी ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) के माध्यम से पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। योग्य उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, जनवरी सत्र 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है।

आवेदन शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी तैयारियां करने की सलाह दी गई है। इग्नू की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि जनवरी 2026 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास APAAR ID और DEB ID होना अनिवार्य है। बिना DEB ID के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकेगी, इसलिए उम्मीदवार समय रहते यह आईडी बनवा लें।

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता से जुड़े प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और आरक्षित वर्ग से संबंधित प्रमाण पत्र जैसे SC, ST या OBC की प्रतियां अपलोड करनी होंगी। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी, जिनका साइज 100 KB से कम होना चाहिए।

इग्नू ने फीस रिफंड से जुड़े नियम भी साफ कर दिए हैं। प्रवेश की पुष्टि होने के बाद यदि कोई उम्मीदवार दाखिला रद्द कराता है, तो कार्यक्रम शुल्क का 15 प्रतिशत या अधिकतम 2,000 रुपये (जो भी कम हो) काटकर शेष राशि वापस की जाएगी। हालांकि, प्रवेश की तारीख से 60 दिनों के बाद किसी भी स्थिति में फीस वापस नहीं की जाएगी।

जनवरी 2026 सत्र में इग्नू द्वारा बीकॉम, बीबीए, बीए, बीएससी, एमबीए, एमएससी, एमसीए, एमए, एमकॉम, एमफिल और पीएचडी जैसे कई ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। कुछ पाठ्यक्रमों में चयन प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

इसके अलावा, इग्नू में प्रवेश लेने वाले पात्र छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई में सहायता मिल सके।

आवेदन करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
  • “नया पंजीकरण” विकल्प पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी भरें।
  • निर्धारित फॉर्मेट में सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • इग्नू का अप्रतिदेय प्रवेश शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story