IGNOU December TEE 2025: परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 20 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

IGNOU December TEE 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2025 टर्म-एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 20 अक्टूबर 2025 तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर चल रही है।
विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार, जो उम्मीदवार इस समय सीमा तक फॉर्म नहीं भर पाएंगे, वे 21 से 26 अक्टूबर तक 1100 रुपये के लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी – सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।
किन विषयों की होगी ऑब्जेक्टिव/डिस्क्रिप्टिव परीक्षा?
IGNOU ने स्पष्ट किया है कि कुछ विषयों की परीक्षा ऑब्जेक्टिव (MCQ/OMR) पैटर्न में होगी। इनमें शामिल हैं –BSHF101, FST01, BLI011, BLII012, BLII013, BLII014, PCO1, BEVAE181 और BSSS183। वहीं, कोर्स BNS041 और BNS042 की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव प्रकार से होगी।
परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी शर्तें
- संबंधित कोर्स के असाइनमेंट समय पर जमा किए गए हों।
- प्रोग्राम के अनुसार न्यूनतम अध्ययन अवधि पूरी की हो।
परीक्षा तिथियों को लेकर IGNOU का स्पष्टीकरण
विश्वविद्यालय ने कहा है कि ग्रुप-1 से ग्रुप-6 के भीतर आने वाले कोर्स की परीक्षा एक ही दिन और समय पर होगी। ऐसे में यह तिथियों का टकराव नहीं माना जाएगा। इसी तरह, बैकलॉग (पिछले सालों के) कोर्स या अलग-अलग प्रोग्राम्स के बीच टाइमिंग क्लैश पर भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
