ICSI CSEET November 2025: सीएसईईटी नवंबर सत्र का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICSI CSEET November 2025 Resul
ICSI CSEET November 2025 Result: ICSI आज 20 नवंबर को दोपहर 2 बजे CSEET नवंबर 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं। यह रिजल्ट उन सभी परीक्षार्थियों के लिए जारी होगा जिन्होंने 8 और 10 नवंबर को यह परीक्षा दी थी।
उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड कर पाएंगे। इस बार रिजल्ट केवल ऑनलाइन उपलब्ध होगा, ICSI ने साफ किया है कि कोई भी भौतिक स्कोरकार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन मोड में हुई परीक्षा
इस साल CSEET को remote-proctored online mode में आयोजित किया गया था, यानी छात्र अपने घर से ही परीक्षा दे सके। परीक्षा में बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड, इकोनॉमिक व बिजनेस एनवायरनमेंट और करेंट अफेयर्स जैसे चार प्रमुख विषयों का मूल्यांकन किया गया। CSEET पास करना उन छात्रों के लिए जरूरी है जो CS Executive Programme में प्रवेश लेना चाहते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध ई-मार्क्स स्टेटमेंट भविष्य में डॉक्यूमेंटेशन के लिए मान्य रहेगा।
डैशबोर्ड में दिखेंगे विषयवार अंक
रिजल्ट जारी होने के बाद डैशबोर्ड में उम्मीदवारों को विषयवार अंक, कुल अंक और पास प्रतिशत की जानकारी मिलेगी। ICSI नवंबर सत्र का ओवरऑल और सब्जेक्ट-वाइज पास प्रतिशत भी जारी करेगा, जिससे परीक्षा की कठिनाई और परफॉर्मेंस ट्रेंड समझा जा सकेगा। ICSI साल में चार बार—जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में CSEET आयोजित करता है, जिससे छात्रों को कई अवसर मिलते हैं।
ICSI CSEET 2025 Result ऐसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
- होमपेज पर “ICSI CSEET 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें
- नया पेज खुलने पर अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- सबमिट पर क्लिक करें
- आपकी स्क्रीन पर CSEET 2025 का रिजल्ट दिखाई देगा
- इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
