ICSI CSEET Admit Card 2026: जनवरी 2026 का एडमिट कार्ड जारी, 10 जनवरी को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में होगी परीक्षा

ICSI CSEET Admit Card 2026
X

ICSI ने CSEET जनवरी 2026 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

ICSI ने CSEET जनवरी 2026 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार icsi.edu से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 10 जनवरी 2026 को आयोजित होगी।

ICSI CSEET Admit Card 2026: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CSEET जनवरी 2026 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

ICSI की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, केवल वही छात्र CSEET जनवरी 2026 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिन्होंने दिसंबर 15, 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी की थी। एडमिट कार्ड ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजा जाएगा, इसे केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जा सकता है।

CSEET जनवरी 2026 परीक्षा की अहम तारीखें

CSEET जनवरी 2026 की परीक्षा 10 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में होगी। ICSI ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनवरी 2026, रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित होने वाली अंतिम CSEET परीक्षा होगी।

CSEET जनवरी 2026 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए cards.online-ap1.com वेबसाइट पर जाएं। लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से जांचना चाहिए और भविष्य के लिए इसकी कॉपी सेव कर लेनी चाहिए।

एडमिट कार्ड में दर्ज विवरण

CSEET जनवरी 2026 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का नाम, परीक्षा समय और ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने का लिंक दिया गया होगा।

ICSI CSEET जनवरी 2026 परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story