ICSI CS Admit Card 2025: सीएस एग्जीक्यूटिव- प्रोफेशनल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IGNOU June TEE 2025
ICSI CS Admit Card 2025: अगर आपने ICSI CS जून 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आपके लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब उम्मीदवार अपना E-Admit Card आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना 17 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। ध्यान दें कि यह एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा, इसलिए अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए अभी डाउनलोड कर लें।
1 जून से 10 जून तक होगी परीक्षा
ICSI द्वारा आयोजित यह परीक्षा 1 जून से 10 जून 2025 के बीच एक ही शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिन छात्रों ने एग्जीक्यूटिव या प्रोफेशनल कोर्स के लिए आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले एडमिट कार्ड और उसके साथ संलग्न निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए।
ICSI CS Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले icsi.edu वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “Download E-Admit Card for Executive and Professional” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना 17 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- “Get Admit Card” बटन पर क्लिक करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
- उसे डाउनलोड करके सेव कर लें और प्रिंट भी निकाल लें।
