ICAI CA Result 2025: सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल का रिजल्ट जारी,ऐसे करें डाउनलोड

सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल का रिजल्ट जारी,ऐसे करें डाउनलोड
X
ICAI ने बताया कि फाउंडेशन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार, संस्थान के नियमों के अनुसार, सीए कोर्स के अगले चरण (Intermediate Level) के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे। संस्थान जल्द ही विस्तृत स्कोरकार्ड और सफल उम्मीदवारों की सूची भी जारी करेगा।

The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने सोमवार को सितंबर 2025 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में जयपुर की नेहा खानवानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया 1st रैंक हासिल की है।

नेहा खानवानी का शानदार प्रदर्शन

नेहा ने दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ दी थी और डिस्टिंक्शन के साथ सफलता प्राप्त की। उन्होंने कुल 505 अंक हासिल किए हैं ग्रुप-I में 244 अंक और ग्रुप-II में 261 अंक। नेहा के इस प्रदर्शन ने राजस्थान के साथ पूरे देश में ICAI परीक्षार्थियों के बीच गर्व का माहौल बना दिया है।

ICAI का अगला चरण क्या होगा?

ICAI ने बताया कि फाउंडेशन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार, संस्थान के नियमों के अनुसार, सीए कोर्स के अगले चरण (Intermediate Level) के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे। संस्थान जल्द ही विस्तृत स्कोरकार्ड और सफल उम्मीदवारों की सूची भी जारी करेगा।इसके बाद योग्य उम्मीदवार CA Intermediate Course में दाखिला ले सकेंगे या अगले चरण की जरूरी प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे। साथ ही, ICAI आने वाले दिनों में उत्तीर्णता प्रमाणपत्र (Pass Certificate) और डुप्लिकेट दस्तावेज प्राप्त करने की प्रक्रिया की घोषणा भी करेगा।

मेरिट लिस्ट ऐसे देखें

इस बार ICAI ने मेरिट लिस्ट PDF फॉर्मेट में जारी नहीं की है। उम्मीदवारों को अपनी रैंक और स्कोर जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। इसके लिए उन्हें अपना 6 अंकों का रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। लॉगिन करने के बाद वे अपनी ऑल इंडिया रैंक और स्कोर देख सकेंगे।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले icai.nic.in या icaiexam.icai.orgवेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “CA Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और पिन/पंजीकरण नंबर दर्ज करें।
  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अंत में, उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story