ICAI CA Admit Card 2025: सीए इंटर और फाइनल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

GATE Registration 2026
ICAI CA Admit Card 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA Foundation, Intermediate और Final परीक्षाओं के लिए ICAI CA Admit Card 2025 जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने सितंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड ICAI के SSP पोर्टल (eservices.icai.org) से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराया गया है और इसे परीक्षा दिवस तक डाउनलोड किया जा सकता है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें और उसकी प्रिंट कॉपी साथ रखें, क्योंकि परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है।
ICAI CA Exam Dates – सितंबर 2025
- CA Foundation परीक्षा तिथि: 16, 18, 20, 22 सितंबर
- CA Intermediate (ग्रुप I): 4, 7, 9 सितंबर
- CA Intermediate (ग्रुप II): 11, 13, 15 सितंबर
- CA Final (ग्रुप I): 3, 6, 8 सितंबर
- CA Final (ग्रुप II): 10, 12, 14 सितंबर
ICAI CA Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले ICAI के SSP पोर्टल पर जाएं – eservices.icai.org
- एडमिट कार्ड (Foundation/Inter/Final) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना SSP ID और पासवर्ड दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
अगर आप भी सितंबर 2025 में CA Foundation, Inter या Final परीक्षा दे रहे हैं, तो तुरंत अपना ICAI CA Admit Card 2025 डाउनलोड करें और सभी जरूरी दस्तावेज परीक्षा से पहले तैयार रखें।
