HPBOSE HPSOS Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
X

HPBOSE HPSOS Result 2025

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (HPSOS) की कक्षा 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट (अंक सुधार) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (HPSOS) की कक्षा 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट (अंक सुधार) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह विशेष परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, HPSOS इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2025 में कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 89.19% और कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 77.84% रहा है। यह परिणाम छात्रों के लिए राहत लेकर आया है, जिन्होंने अपने अंकों में सुधार के लिए यह परीक्षा दी थी।

ऐसे करें HPBOSE HPSOS इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2025 चेक

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं

  • सबसे पहले HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • होमपेज पर कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं इम्प्रूवमेंट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
  • स्कोरकार्ड को ध्यान से जांचें और पीडीएफ डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

री-चेकिंग के लिए 23 जनवरी तक करें आवेदन

जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे री-चेकिंग (पुनर्मूल्यांकन) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने नजदीकी HPSOS स्टडी सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। री-चेकिंग के लिए प्रति विषय 800 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2026 है।

आगे की पढ़ाई के लिए जरूरी दस्तावेज

परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपना स्कोरकार्ड सुरक्षित रखें, क्योंकि उच्च कक्षा या कॉलेज में प्रवेश के समय इसकी आवश्यकता पड़ सकती है। मार्कशीट, री-इवैल्यूएशन और अन्य अपडेट्स से जुड़ी जानकारी के लिए छात्र नियमित रूप से HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story