HPBOSE HP Board Result 2025: हिमाचल प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यहां जानें लेटेस्ट डेट्स

AP Inter Supply Results 2025
HPBOSE HP Board Result 2025: हिमाचल प्रदेश के छात्र-छात्राएं बेसब्री से HPBOSE कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। मार्च 2025 में आयोजित इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 8 मई तक पूरा हो चुका है। अब सिर्फ औपचारिकताएं बाकी हैं, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 15 मई 2025 तक दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकता है।
मार्च में हुई थी परीक्षा
कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गई थीं, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च तक चली थीं। पिछले वर्ष, बोर्ड ने 12वीं का परिणाम 29 अप्रैल और 10वीं का परिणाम 7 मई को जारी किया था, जिससे इस साल भी मई के पहले या दूसरे सप्ताह में नतीजे आने की पूरी उम्मीद है।
पास होने के लिए 33% अंक लाना अनिवार्य
छात्रों को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी विषय का कुल अंक 80 है, तो कम से कम 26 अंक लाना ज़रूरी है। कुल मिलाकर भी छात्रों को 33% स्कोर करना होगा।
पिछले साल की बात करें तो 10वीं कक्षा में कुल 91,622 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 67,988 छात्र सफल हुए थे। 12,613 छात्र अनुत्तीर्ण रहे और 10,474 को कम्पार्टमेंट मिला था। कुल पास प्रतिशत 74.61% रहा था।