HPBOSE 10th Result: हिमांचल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द होगा जारी, रोल नंबर रखें तैयार; यहां जानें पूरी जानकारी

राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट जारी।
HPBOSE 10th Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। हाल ही में डिजिलॉकर की ओर से जानकारी दी गई है कि HPBOSE 10वीं रिजल्ट 2025 बहुत जल्द घोषित किया जा सकता है। ऐसे में जिन छात्रों ने इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने रोल नंबर अभी से तैयार रखें, ताकि रिजल्ट आते ही बिना किसी देरी के तुरंत चेक किया जा सके।
मार्च में हुई थी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन मार्च 2025 में हुआ था, जो 4 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चला। राज्यभर के हजारों छात्रों ने इसमें भाग लिया और अब उन्हें अपने मेहनत के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है।
सप्लीमेंट्री परीक्षा की जानकारी:
यदि कोई छात्र वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त नहीं कर पाता, तो वह सप्लीमेंट्री परीक्षा (पूरक परीक्षा) में शामिल हो सकता है। आमतौर पर यह परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जाती है। पिछले वर्ष 2024 में 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 1 जुलाई से 8 जुलाई के बीच करवाई गई थी और उसका परिणाम 23 अगस्त 2024 को घोषित किया गया था।