HP SET 2026 Notification: हिमाचल राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें योग्यता

HP SET 2026 Notification
HP SET 2026 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने आज 3 जनवरी 2026 को एचपी स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP SET) 2026 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता तय करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 3 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
HP SET 2026 क्या है?
HP SET एक पात्रता परीक्षा है, जिसके माध्यम से सीधे किसी पद पर भर्ती नहीं की जाती। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं।
इन 22 विषयों में होगी परीक्षा
एचपी एसईटी 2026 परीक्षा कुल 22 विषयों में आयोजित की जाएगी, जिनमें शामिल हैं – रासायनिक विज्ञान, अंग्रेजी, जीवन विज्ञान, व्यापार, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गणितीय विज्ञान, संगीत, भौतिक विज्ञान, व्यायाम शिक्षा, समाजशास्त्र, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग, पर्यटन प्रशासन एवं प्रबंधन, जनसंचार एवं पत्रकारिता, मनोविज्ञान, शिक्षा और पर्यावरण विज्ञान।
आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
HP SET 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। श्रेणी के अनुसार शुल्क इस प्रकार है- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1,150 रुपये, सामान्य-EWS / OBC-NCL (हिमाचल प्रदेश) के लिए 600 रुपये, और हिमाचल प्रदेश के SC, ST, BPL व दिव्यांगजन वर्ग के लिए 325 रुपये निर्धारित किए गए हैं। यह शुल्क अप्रतिदेय होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
HP SET 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास UGC द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। सामान्य / यूआर / EWS वर्ग के लिए न्यूनतम 55% अंक, जबकि SC / ST / OBC / दिव्यांगजन वर्ग के लिए 50% अंक आवश्यक हैं।
मास्टर डिग्री के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी अस्थायी रूप से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने 19 सितंबर 1991 तक PhD पूरी कर ली थी, उन्हें अंकों में 5% की विशेष छूट दी जाएगी।
